सबकी खबर , पैनी नज़र

2 children died and 1 serious due to food poisoning in school run by Narayan Seva Sansthan | क्या ऐसे होगी ‘नारायण सेवा’ साकार? विमंदित स्कूल में 2 बच्चों की मौत, एक ICU में भर्ती

Udaipur : राजस्थान के उदयपुर शहर (Udaipur News) में बड़ी स्थित नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्कूल में फूड पॉइजनिंग से 2 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. साथ ही एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बच्चे का ICU में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक 2 दिन पूर्व भोजन करने के बाद करीब 7 बच्चों की अचानक तबियत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें उदयपुर जिले के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.

ज़ी मीडिया ने बच्चों की मौत का मामले को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद कुंभकर्णी  नींद सो रहा प्रशासन हरकत में आया और उदयपुर सीएमएचओ दिनेश खराड़ी (Udaipur CMHO Dinesh Kharadi) ने आनन-फानन में नारायण सेवा संस्थान (Narayan Seva Sansthan) द्वारा संचालित विमंदित स्कूल का दौरा किया.

दौरे के बाद दिनेश खराड़ी ने ज़ी मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि बड़ी स्थित नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित इस पुनर्वास केंद्र में रहने वाले 49 बच्चों में से 7 बच्चों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत होने पर महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, जिसमें से 2 बच्चों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. जिनकी उम्र 16 से 17 वर्ष थी. 5 बच्चों में एक बच्चा अभी भी आईसीयू में भर्ती है एवं बाकी चार बच्चे वार्ड में इलाजरत हैं. 

डॉक्टर खराड़ी ने बताया कि फूड पॉइजनिंग की जांच हेतु बच्चों को खिलाई जा रही खाद्य सामग्री का सैंपल लिया गया है. पूछताछ के दौरान संचालकों ने बताया कि परोपकार के उद्देश्य से बाहर से आने वाले लोगों द्वारा पका हुआ भोजन बच्चों को खिलाया जाता है, जिससे भी फूड पॉइजनिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल मृत्यु हुए दोनों बच्चों का पोस्टमॉर्टेम कर विसरा ले लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

खबर के बाद उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा (Udaipur District Collector Chetan Deora) भी एमबी हॉस्पिटल पहुंचे और भर्ती बच्चों की कुशल क्षेम पूछी. इस दौरान देवाड़ा ने डॉक्टर्स से उपचार के बारे में जानकारी भी ली.

आपको बता दें कि नारायण सेवा संस्थान (Narayan Seva Sansthan Udaipur) गरीब-निर्धन बच्चों के इलाज के लिए काफी प्रसिद्ध है, लेकिन इस घटना के बाद नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्कूल (Narayan Seva Sansthan School) पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इस तरह भोजन करने के तुरंत बाद बच्चों की तबियत खराब हो जाना नारायण सेवा संस्थान की लापरवाही को दर्शा रहा है.

जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि नारायण सेवा संस्थान बच्चों की मौत के मामले को दबाने का प्रयास भी कर सकता है. नारायण सेवा संस्थान मामले में लीपापोती के लिए अपने रसूख का भी इस्तेमाल कर सकता है.

Report : Deeraj Rawal

Source link

Leave a Comment