Jaipur: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 26 सितंबर को आयोजित होना प्रस्तावित है. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थियों के लिए रेल द्वारा सुगम यात्रा हेतु विशेष परीक्षा स्पेशल ट्रेनों (Exam special trains) का संचालन, नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाकर किया जा रहा है. वहीं, टिकट प्राप्ति हेतु वर्तमान में संचालित काउन्टरों के अतिरिक्त विशेष काउन्टरों के संचालन की व्यवस्थाएं की जा रही है.
यह भी पढ़े- REET EXAM के लिए जयपुर संभाग में 1331 परीक्षा केंद्र, इंटरनेट बंद को लेकर अभी तक नहीं हुआ निर्णय
यात्रियों के अनारक्षित टिकट प्राप्ति में सुविधा हेतु रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के 108 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैनर (QR Code Scanner) की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जिससे यात्री यूटीएस मोबाइल टिकट एप में क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Scan) करके सुगमता और जल्दी से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते है. परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकतर परीक्षार्थी युवा है जो कि स्मार्ट फोन (Smart Phone) का उपयोग करते हैं, उनके द्वारा यूटीएस मोबाईल टिकट एप का उपयोग करके अनारक्षित टिकट (Unreserved ticket) प्राप्त करने से वे कतार में खड़े हुए बिना सुगमता से टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़े- प्रशासन की ‘परीक्षा’: Jaipur को 24 क्लस्टर में बांटा, ड्रोन से होगी निगरानी
इसके अतिरिक्त यूटीएस मोबाइल टिकट एप में रिचार्ज करने पर यात्रियों को 5 प्रतिशत बोनस भी दिया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अजमेर मण्डल में 23, बीकानेर मण्डल में 22, जोधपुर मण्डल में 21 एवं जयपुर मण्डल में 42 रेलवे स्टेशनों सहित कुल 108 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकतर रेलखण्ड विद्युतीकरण (electrification) हो चुके हैं. कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. रेलवे परीक्षार्थियों से अपील करता है कि सफर के दौरान रेलगाड़ी की छत पर यात्रा ना करें, ना ही लटक कर यात्रा करें, ऐसा करना रेलवे अधिनियम (Railway Act) के तहत दण्डनीय अपराध (Punishable offense) भी है तथा इससे आपको जान का खतरा भी हो सकता है. रेलवे प्रशासन द्वारा 13 जोड़ी परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त नियमित रेल सेवाओं में भी 43 डिब्बे अस्थाई रूप से बढ़ाए गए हैं. रेलवे द्वारा राज्य सरकार (State Government) से समन्वय कर अत्यधिक भीड़/यातायात वाले स्टेशनों के मध्य अन्य परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियां भी चलाई जाएंगी. सभी परीक्षार्थियों/यात्रियों से अपील है कि कोरोना गाईडलाइन का पालन करें.
यह भी पढ़े- रीट परीक्षा के दिन भीड़ को देखते हुए व्यापार मंडलों ने की स्वैच्छिक बंद की घोषणा
रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 09 जोड़ी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर, बीकानेर-भगत की कोठी-बीकानेर, जयपुर-बीकानेर-जयपुर, जयपुर-भगत की कोठी-जयपुर, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर, जैसलमेर-श्रीगंगानगर-जैसलमेर, भगत की कोठी-बाडमेर-भगत की कोठी, बाडमेर-अजमेर-बाडमेर एवं जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर के मध्य किया जा रहा है.