सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 13, 2025 12:28 am

कृष्णानगर वार्ड के लिए चले एचआरटीसी टैक्सी : नंदा

  • बिट्टू पान्ना, रजनी सिंह और पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वार्ड के लिए किया अद्भुत कार्य

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 23 जुलाई 2023: भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा कृष्णा नगर शिमला के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।
उन्होंने बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेका और उसके बाद कृष्णा नगर के समुदायिक भवन में एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा की आज बाबा बालक नाथ जी की मूर्ति स्थापना दिवस है जिस मूर्ति को 2011में स्थापित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान कृष्णानगर की जनता ने भंडारे का आयोजन किया था और इसमें हम सभी को बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि कृष्णा नगर शिमला में एक एचआरटीसी की टैक्सी की आवश्यकता है जो लव-कुश चौक से लेकर बस स्टैंड या सीटीओ तक चले यह यहां के स्थानीय निवासियों की लंबित मांग भी है। इसको लेकर हम एचआरटीसी विभाग से भी मांग उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद बिट्टू पान्ना , पूर्व पार्षद रजनी सिंह में अच्छा कार्य किया है और हम सब मिलकर कृष्णानगर को शिमला का स्वर्णिम वार्ड बनाएंगे।
शिमला शहर के पूर्व विधायक सुरेश भारद्वाज ने भी इस वोट के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कृष्णा नगर की जनता का आभार कि कृष्णानगर से नगर निगम शिमला में हमने जीत हासिल की है और आने वाले समय में इस वार्ड के लिए निरंतर कार्य करेंगे। अमर भजन मंडली बाबा बालक नाथ राजिंदर काली, पुनीत नाहर, भगत सोनू, अशोक कुमार, रिंकू, मंडली के अन्य सदस्य।