साओ पाउलो: मर्दों की बेवफाई से तंग आकर खुद से शादी (solo-marriage) करने वाली ब्राजीलियन मॉडल क्रिस गैलरा (Cris Galera) की लाइफ में नया मोड़ आ गया है. अपने एक इंटरव्यू में मॉडल ने खुलासा किया है कि अरब का एक शेख उनसे शादी करना चाहता है. इसके लिए शेख ने 500,000 डॉलर यानी करीब 3 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हैं तस्वीरें
33 वर्षीय मॉडल का कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद वो अकेले रहने लगी थी. उस वक्त तक मॉडल को लगता था कि खुश रहने के लिए उन्हें एक पार्टनर की जरूरत है लेकिन कई रिश्तों में धोखा खाने के बाद उन्होंने खुद को संभाला और फैसला किया कि वो खुद से ही शादी करेंगी क्योंकि उन्हें किसी और की जरूरत नहीं है, वो अकेले ही खुश हैं. इसके बाद क्रिस ने साओ पाउलो (Sao Paolo) के एक चर्च में जाकर खुद से शादी रचाई. किसी मॉडल के ‘खुद से शादी’ करने की खबर नई थी इसलिए क्रिस ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं. शादी के जोड़े में सजीं मॉडल की बोल्ड तस्वीरें (Bold Pics) सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. लेकिन जब इन तस्वीरों को अरब के एक शेख ने देखा तो उसने क्रिस को प्रपोज कर दिया.
तलाक लेकर मुझसे कर लो शादी
मॉडल क्रिस ने डेली स्टार से बातचीत करते हुए बताया, ‘जब मेरी शादी की खबर वायरल हुई है, मेरे इंस्टाग्राम पर कई ऐसे लड़कों के मैसेज आए हैं जो मुझसे शादी करना चाहते हैं. इनमें से एक मैसेज अरब के शेख का था. वो चाहता है कि मैं खुद को तलाक (Divorce) देकर उससे शादी कर लूं. इसके बदले में उसने 3 करोड़ का दहेज देने की बात भी कही.’ ये एक अनोखा प्रपोजल था, जिसका जवाब देने से पहले मॉडल ने काफी सोचा, और फिर जवाब में मॉडल ने शेख को लिखा, ‘मैं बिकाऊ नहीं हूं. मैं तुम्हें जानती भी नहीं हूं. सिर्फ पैसों के खातिर मैं शादी नहीं करूंगी.’ मॉडल ने कहा कि उन्होंने सभी प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया.
LIVE TV