वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका यात्रा पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन (QUAD Summit 2021) में शामिल हुए. यह बैठक कई मायनों में अहम है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया कोरोना संकट का सामना कर रही है, हम यहां कोरोना काल में मानवता के लिए एकजुट हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा, हमारा सहयोग इंडो-पैसिफिक में शांति सुनिश्चित करेगा.
मानवता के हित में जुटे
वॉशिंगटन डीसी में क्वाड लीडर्स समिट (QUAD Summit 2021) में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने पहली फिजिकल क्वाड समिट की ऐतिहासिक पहल के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, हम 2004 की सुनामी के बाद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की मदद के लिए एक साथ आए थे. आज जब विश्व कोविड महामारी का सामना कर रहा है तो हम एक बार फिर क्वाड के रूप में एक साथ मिलकर मानवता के हित में जुटे हैं.
पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ेगा क्वाड
क्वाड लीडर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारा क्वाड वैक्सीन इनिशिएटिव इंडो-पैसिफिक देशों की बड़ी मदद करेगा. अपने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड ने पॉजिटिव सोच, पॉजिटिव अप्रोच के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है. सप्लाई चेन हो या वैश्विक सुरक्षा, क्लाइमेट एक्शन हो या कोविड रिस्पांस या टेक्नोलॉजी में सहयोग इन सभी विषयों पर मुझे अपने साथियों के साथ चर्चा करने में खुशी होगी.
यह भी पढ़ें: भारत और US टेक्नोलॉजी के माध्यम से मानवता की सेवा कर सकते हैं: PM मोदी
फोर्स फॉर ग्लोबल गुड की भूमिका
पीएम मोदी ने कहा, विश्व कोविड महामारी का सामना कर रहा है तो हम एक बार फिर क्वाड के रूप में एक साथ मिलकर मानवता के हित में जुटे हैं. हमारा क्वाड एक तरह से फोर्स फॉर ग्लोबल गुड की भूमिका में काम करेगा. वहीं यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, वैश्विक आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए भारत में वैक्सीन की अतिरिक्त 1 बिलियन डोज के उत्पादन की हमारी पहल ट्रैक पर है.
LIVE TV