सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 30, 2025 11:18 am

सेवा परमो धर्म के बैनर तले सेवार्थ विद्यार्थी इकाई ने युवा पखवाड़े के अंतर्गत अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया : आशीष शर्मा

अर्पण एक पहल कार्यक्रम का आयोजन हुआ सफल : सेवार्थ विद्यार्थी

________________________

तिथि: 19/01/2024 सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई शिमला द्वारा दो दिवसीय *अर्पण एक पहल* स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर युवा पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम 18 जनवरी से 19 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के ज्ञान पथ मार्ग के पिंक पेटल चौक पर संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम में सेवार्थ विद्यार्थी इकाई द्वारा एक स्टॉल लगाया गया तथा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को अपनी पुरानी पाठ्य सामग्री का अर्पण करने को आग्रह किया गया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। छात्रों नेअपनी अपनी पुरानी किताबें और स्मरण पुस्तकों के साथ साथ लेखनियां भी अर्पण एक पहल कार्यक्रम में अर्पण करी।

गौरव तल बात है की विश्वविद्यालय में अवकाश होने के बावजूद भी छात्र इस कार्यक्रम में आए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति देते हुए सेवार्थ विद्यार्थी विश्वविद्यालय इकाई का सहयोग किया। जिसमे 232 कॉपीज, 164 लेखनियाँ और 37 पुरानी पुस्तकें एकत्रित हुई । जिन्हे अप्रैल माह में नए सत्र में जरूरत मंद छात्रों को बांटी जाएंगी ।

अर्पण एक पहल कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रांत सह संयोजक आशीष पॉल शर्मा उपस्थित रहे, आशीष पॉल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की सेवार्थ विद्यार्थी ( विद्यार्थी परिषद की एक गतिविधि है) जो छात्रों को सेवा कार्य और राष्ट्र हित के कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करता है। उन्होंने कहा की सेवार्थ विद्यार्थी देश भर में सेवा कार्य करता है । हिमाचल के हर जिला में भी सेवार्थ विद्यार्थी की इकाइयां छात्रों के बीच में काम करती हैं ।आशीष ने कहा की कोविड 19 के समय से सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा परिषद की पाठशाला चलाई जाने लगी जो की अभी भी समस्त प्रदेश भर में अलग अलग स्थानों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को नी:शुल्क शिक्षा प्रदान करती है ऐसे ही ठंड के समय में वस्त्र बैंक लगा कर गरीब परिवारों को वस्त्र बांटने जैसे कार्यक्रम के साथ- साथ आपदा ग्रसित क्षेत्रों में लोगों को राशन आबंटन करने के साथ साथ सेवा करने जैसे काम सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश में किए हैं।

अंत में उन्होंने कहा आने वाले समय में भी सेवार्थ विद्यार्थी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। जिससे छात्रों में समर्पण का भाव उत्पन हो उन्होंने कहा की समय समय पर हम सभी को समाज में ऐसे सेवा कार्य करते रहना चाहिए।

जारीकर्ता : आशीष शर्मा
दायित्व : सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रांत सह संयोजक
संपर्क : 7807517330