सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 17, 2025 3:05 am

हिन्दी रंगमंच दिवस के अवसर पर

नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा थियेटर आपके घर अभियान के अंतर्गत छिन्दवाड़ा की महावीर कॉलोनी में हाथी का खेत नाटक का भव्य मंचन किया गया।

ये एक ऐसी कॉलोनी है जो शहर से दूर होने के कारण यहाँ कोई आयोजन नहीं हो पाता। ऐसे में जब हम इस कॉलोनी में पहुँचे तो यहाँ के रहवासी पूरे दिन कौतुहलवश हमारे क्रियाकलापों को देखते रहे। एक मंदिर प्रांगण को रंगमंच में बदलता देख वो आश्चर्य में पड़ गए और जब नाटक का मंचन शुरू हुआ तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। वो कहने लगे कि इतने छोटे बच्चे इतना अच्छा अभिनय कैसे कर सकते हैं। कई लोगों ने इसे जादू कहा। और वो सब रंगमंच के जादू में बंध गए। नाटक समाप्त होने पर इन्होंने नाट्यगंगा को ढेरों धन्यवाद दिया कि आपने ये आयोजन हमारी कॉलोनी में किया। वो दुखी थे कि इतने वर्षों से वो इस आनंद से अनजान थे पर इस बात की ख़ुशी थी कि अब वो हमेशा इस तरह के नाटक देख पाएँगे। कुछ लोग स्वयं संस्था से जुड़ना चाहते थे तो कुछ अपने बच्चों को इसमें शामिल करना चाहते थे। कार्यक्रम समाप्त होने के एक घंटे बाद तक सब वहीं खड़े रहे और उस आनंद में डूबे रहे।
एक बार फिर रंगकर्म जीत गया और नाट्यगंगा जन जन तक नाटक को पहुँचाने के अपने लक्ष्य के एक कदम और पास आ गई????????????