नई दिल्ली: आज कल बॉलीवुड एक्टर्स अपने बचपन की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं. बॉलीवुड एक्टर्स अपने स्कूल डेज से लेकर फैंसी ड्रेस की तस्वीरें शेयर करते हैं. फैंस तस्वीरें देखते ही गेस करने लग जाते हैं कि ये किसकी तस्वीर है. अब एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक क्यूट सी बच्ची नजर आ रही है, जो फेरी बनी हुई है. ये बच्ची अब बड़ी हो गई है और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है. क्या आप पहचान पाए कि आखिर ये बच्ची कौन है?
जैकलीन की पापा के साथ तस्वीर वायरल
बता दें, तस्वीर में नजर आ रही बच्ची कोई और नहीं बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना और सलमान खान की हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. लोगों को एक्ट्रेस की हर अदा पसंद आती है. एक्ट्रेस की अब एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में जैकलीन व्हाइट ड्रेस में फेरी बनी नजर आ रही हैं. फोटो में उनके साथ उनके पापा भी नजर आ रहे हैं.
जैकलीन ने याद किए थे पुराने दिन
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘पुराने अच्छे दिन! किसे याद है पेजर और बीपर.’ एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को तीन साल पहले इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. अब एक्ट्रेस की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वैसे जब जैकलीन ने ये तस्वीर पोस्ट की थी तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया था.
‘भूत पुलिस’ में आईं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के पास इस वक्त कई फिल्में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘भूत पुलिस’ रिलीज हुई है. जैकलीन अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगी. इसके अलावा सलमान खान की ‘किक 2’ को लेकर भी चर्चा में हैं. इसके अलावा वह जल्द ही ‘सर्कस’ में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: बॉय कट बाल-स्कूल यूनिफॉर्म में ये नटखट बच्ची कौन? बॉलीवुड में हर हीरोइन को कर चुकी है चारों खाने चित
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें