सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 17, 2025 3:02 am

पूर्व सैनिकों के लिए वडोदरा में नौकरी का अवसर

धर्मशाला, 24 अक्तूबर। उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण ले. कर्नल गोपाल गुलेरिया (से.नि.) ने जानकारी दी कि इनोविजन लिमिटेड कंपनी, सदर बाजार, नई दिल्ली द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए 117 पद अधिसूचित किए गए हैं। इसके लिए जिला सैनिक कल्याण विभाग कांगड़ा के विश्राम गृह धर्मशाला में 28 अकतूबर, 2024 को साक्षातकार आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा वडोदरा के 117 रिक्त पदों के लिए यह साक्षातकार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षातकार में चयनित होने वाले अभ्यर्थी को प्रतिमाह 31 हजार 500 रूपये वेतन और साथ में ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा भी होगी। इसके अलावा 8 से 12 घंटे की ड्यूटी तथा 80 रूपये प्रतिदिन खाने की सुविधा और रहने की निशुल्क व्यवस्था होगी।