धर्मशाला, 09 दिसंबर। भाषा एवं संस्कृति विभाग साहित्यकारों एवं कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाने के उददेश्य से समय समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है। इसी कड़ी में भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश एवं रचना साहित्य एवं कला मंच पालमपुर तथा सीएसआईआर संस्थान पालमपुर संयुक्त तत्वाधान में हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर के सभागार में दस दिसंबर को प्रातः 11 बजे साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजित करेगा इसमें प्रथम सत्र में डा आशु फुल्ल हिमाचल प्रदेश के हिंदी साहित्य में चित्रित समाज पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी तथा प्रदेश भर से आमंत्रित विद्वानों द्वारा उस पर चर्चा की जाएगी इसके उपरांत तीन बजे कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग डा पंकज ललित ने दी।
Post Views: 48









