



अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों को अवैध तरीके से भेजने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज होने चाहिए – अनिल विज
‘‘बतौर गृह मंत्री कार्यकाल के दौरान कबूतरबाजी खत्म करने के लिए गठित की गई दो एसआईटी ने सैकड़ों लोगों को पकड़ा था – विज
‘‘हवाई अड्डों की तर्ज पर स्थापित होंगें डिस्पले बोर्ड, यात्रियों को मिलेगी बसों के आवागमन की सटीक जानकारी – परिवहन मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़(पवन चोपड़ा)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के आरोप कि भाजपा उनके उम्मीदवारों को प्रलोभन दे रही है, पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘क्या आम आदमी पार्टी को पता ही नहीं है कि अभी परिणाम ही नहीं आए तो हारे हुए को क्यों कोई संपर्क करेगा? क्योंकि सभी सर्वे बता रहे हैं कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी हार रही है’’।
“लोगों को जायज तरीके से विदेश जाना चाहिए’’ – विज
अमेरिका द्वारा गत दिनों भारतीयों को डिपोर्ट करने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘डिपोर्ट हुए लोगों को अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके बतौर गृह मंत्री कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा दो एसआईटी गठित करवाई गई थी। पहली एसआईटी ने कबूतरबाजी के मामलों में 600 आरोपी पकड़े थे जबकि दूसरी बार बनाई गई एसआईटी द्वारा 550 लोगों को पकडा गया था। विज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को जायज तरीके से विदेश जाना चाहिए’’।
परिवहन विभाग का होगा डिजिटलीकरण, बनेगा ट्रैकिंग साफ्टवेयर, मिलेगी बसों की सटीक जानकारी- परिवहन मंत्री अनिल विज
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा ऐेप विकसित की जा रही है जिसमें क्रास बार की भी सुविधा की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग का डिजिलिटीकरण किया जा रहा है और ट्रैकिंग साफ्टवेयर भी विकसित किया जा रहा है जिससे बसों की सटीक स्थिति का पता चल सकेंगा। इस ट्रैंकिंग साफटवेयर के माध्यम से यात्रियों व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अमुक बस की सही स्थिति का पता चलेगा।