सबकी खबर , पैनी नज़र

साइबर ठग लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश:25 जून 2025, आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक गंभीर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इसमें हिमाचल के लोकप्रिय गायक हनी नेगी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर कुछ शातिर साइबर ठग लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात लोग हनी नेगी की फोटो लगाकर टेलीग्राम पर स्कैम मैसेज भेज रहे हैं जिनमें एक संदिग्ध लिंक शामिल होता है। इस लिंक पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट हैक होने या मोबाइल डिवाइस के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।
सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध है कि वे ऐसे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और सतर्क रहें। यदि कोई इस प्रकार के फर्जीवाड़े का शिकार होता है, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
हनी नेगी के फैंस और आम जनता से अपील की जाती है कि वे सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही किसी भी भ्रामक जानकारी या संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करें और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनें।