



शिमला 14 जुलाई 2025, हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में सुबह से रुक- रुककर बारिश हो रही है। जिसमें शिमला, मंडी, सोलन, हमीरपुर, कुल्लू, ऊना और सिरमौर शामिल है। वहीं मंडी जिला के सिराज में आज लैंडस्लाइड हुआ। सराज के धरवार थाच में भारी लैंडस्लाइड कई पेड़ गिर गए और रास्ता बंद हो गया है। सबसे ज्यादा बारिश मंडी जिले के मुरारी देवी क्षेत्र में दर्ज की गई। यहां करीब 130 मिमी बारिश हुई। हमीरपुर के आघर में लगभग 100
मिमी, कुल्लू के कोठी में करीब 60मिमी बारिश दर्ज की गई। पनडोह में लगभग 80 मिमी, मंडी शहर में 53 मिमी, कुल्लू के भुंझर में 48 मिमी, सराहन में 35 मिमी, सुंदरनगर में 30 मिमी, मनाली में 23 मिमी, कांगड़ा में 17 मिमी, नारकंडा में 12 मिमी, ऊना में 10 मिमी बारिश हुई। बिलासपुर और धर्मशाला में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने IMD के अनुसार प्रदेश भर में एक हफ्ते लगातार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 जुलाई तक प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। पांच दिनों में कुछ स्थानों पर एक या दो बार भारी वर्षा हो सकती है। इसके लिए फिलहाल मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
आज कई जिलों में बारिश मौसम विभाग ने 13 जुलाई प्रदेश के 4 जिलों के बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल हैं । इन जिलों में हल्की से मध्यम तेज गति की बारिश हो रही
है। वहीं प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी हल्की बारिश हो जारी है। बीते सप्ताह सामान्य से 17 फीसदी कम हुई बारिश वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बीते सप्ताह मानसून की रफ्तार धीमी रही है। प्रदेश भर में बीते हफ्ते सामान्य से 17 फीसदी बारिश कम दर्ज की गई है। बिलासपुर, कुल्लु, मंडी ,हमीरपुर
और ऊना में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है जबकि प्रदेश के अन्य 7 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। इन जिलों में चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, लाहुल स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर शामिल है। 2 NH समेत 250 सड़कें
बन्द…हिमाचल प्रदेश में देर शाम तक 2 नेशनल हाईवे समेत 250 सड़कें बन्द पड़ी हुई है। हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला सबसे ज्यादा आपदा से प्रभावित जिला है दोनों नेशनल हाईवे इसी जिले में बंद बड़े हुए है । मंडी कुल्लु NH
4 मील के पास अवरुद्ध है वहीं धर्मपुर-कोटली भी लैंडस्लाइड के कारण बन्द हो गया है। अकेले मंडी जिला में 203 सड़कें बन्द पड़ी हुई है।
इसके अलावा प्रदेश में 327 बिजली ट्रांसफॉर्मर बन्द जबकि 787 पानी की स्कीमें क्षतिग्रस्त चली हुई है।
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे चार मील के पास लगभग 26 घंटे बाद वन वे ट्रैफिक के लिए शुरू कर दिया।