



दिनांक 17 जुलाई बृहस्पतिवार डॉ सुरेन्द्र शर्मा जी के नेतृत्व में श्री रणदेव शर्मा प्रांत सचिव, श्री विनोद अग्रवाल जी प्रांत कोषाध्यक्ष, श्री ओम प्रकाश जी कांगड़ा इकाई के अध्यक्ष एवं विभाग सेवा प्रमुख श्री हेमंत जी के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों, बगशियार, थुनाग, जंजैहली, डेजी व उसके आस पास के गांवों का दौरा किया व आपदा प्रभावित लोगों से वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। आपदा प्रभावित लोगों ने बताया कि उनके पास खाने पीने की सामग्री बहुत अधिक मात्रा में पहुंच चुकी है जिसमें सेवा भारती द्वारा भी बहुत सा समान वितरित किया गया है। सेवा भारती द्वारा जंजैहली में लंगर सेवा का आयोजन आपदा के उपरान्त तुरन्त शुरू कर दिया गया है,जो कि अभी तक प्रभावित लोगों के लिए उपलब्ध है। प्रभावित लोगों को तिरपाल, बर्तन , गद्दे,कम्बल, वस्त्र चादरें, सोलर लालटेन, गायों के लिए तूड़ी इत्यादि,सेवा भारती द्वारा काफी मात्रा में वितरित किया जा चुका है। प्रभावित लोगों का कहना है कि अब सामग्री के अलावा सड़क व् बिजली, पानी की स्थिति ठीक होना आवश्यक है। सेवा भारती ने अपना एक बेस कैम्प थुनाग व जंजैहली में स्थापित कर दिया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत प्रभावित लोगों को सहायता मिल सके। बेस कैम्प पर पर्याप्त मात्रा में हर प्रकार की सामग्री का भंडारण किया गया है। अगले कुछ दिनों में प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य व जिला इकाइयों से स्वयं सेवकों का प्रवास प्रस्तावित है।