सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 2, 2025 11:42 pm

प्रदेश सरकार द्वारा CAS पर लगाई गई रोक को तुरंत बहाल करने के लिए आग्रह

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ ( हपुटवा ) द्वारा आज कार्यकारी परिषद के सदस्यों को काले  झंडे दिखा कर उनका विरोध किया ।

संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यकारी परिषद के सदस्यों को ज्ञापन भी दिया जिस्मे न प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार द्वारा CAS पर लगाई गई रोक को तुरंत बहाल करने के लिए कहा गया । प्रदेश में लगभग पाँच हज़ार शिक्षक  CAS से वंचित हैं  तथा अपनी अकादमिक उन्नति का इंतज़ार कर रहे हैं  । संघ के पदाधिकारियों ने बताया की सदस्य श्री हरीश जनार्था एवं श्री सुरेश जी ने आश्वस्त किया कि उनके नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी से माँग को पूरा करने के लिए एक साथ पूरी ताकत के साथ  उनके समक्ष रखेंगे । संघ के लगभग 200 शिक्षकों ने इस अनशन में भाग लिया । अध्यक्ष नितिन व्यास ने बताया की भविष्य में अगर मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा ।
जारीकर्ता
डॉ नितिन व्यास
अध्यक्ष ।