सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 2, 2025 10:50 pm

बीसीएस के पूर्व छात्र अजय थियारा ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स लंदन में इमीग्रेशन नीतियों पर राउंड टेबल मीट में भाग लिया

शिमला: यूके और भारत के बीच उच्च शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने और छात्र अनुभव को सकारात्मक बनाने पर लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में ‘शिक्षा के मूल्य और वैश्विक सॉफ्ट पावर’ पर आयोजित राउंड टेबल मीट में बिशप कॉटन स्कूल , शिमला के पूर्व छात्र व एजुकेशन एक्सपर्ट अजय थियारा ने यूके सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष अपने विचार साझा किए ।

बदलती इमीग्रेशन नीतियों में नवाचार की आवश्यकता और भारत के छात्रों को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, इस राउंड टेबल मीट का मुख्य मुद्दा था।
अजय थियारा ने बदलती इमीग्रेशन नीतियों सहित अन्य नीतिगत मुद्दों पर बातचीत की, जो भारतीय छात्रों को प्रभावित कर रहे हैं। इस राउंड टेबल मीट में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें लॉर्ड्स, बैरनसेस, सांसद और विभिन्न विश्वविद्यालयों के उप-कुलपति शामिल थे ।
राउंड टेबल मीट में भारतीय छात्रों के यूके आने या यूके विश्वविद्यालयों के भारत में अपने परिसर स्थापित करने के मुद्दों पर भी गहराई से चर्चा की गई । 360 कॉलेज रिव्यू के संस्थापक और प्रबंध निदेशक अजय थियारा के पास विदेशों में शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है।