शिमला। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह 3 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को सुबह 10:00 बजे से संस्थान के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री, श्री जगत प्रकाश नड्डा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल करेंगे।
स्थापना दिवस शैक्षणिक और संस्थागत उपलब्धियों को दर्शाने, छात्रों और शिक्षकों के समर्पण का जश्न मनाने और चिकित्सा एवं शैक्षणिक समुदाय को एक साथ जोड़ने वाले साझा दृष्टिकोण को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
Post Views: 35






