सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 2, 2025 9:38 pm

संघ शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी पर शिमला में भव्य पथ संचलन

जिला शिमला: केशव नगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नगर एकत्रीकरण: अनुशासन और समरसता का संदेश

2 अक्तूबर  को जिला शिमला के केशव नगर में  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा संघ शताब्दी वर्ष और विजयदशमी के उपलक्ष में नगर एकत्रीकरण और पथ संचलन  कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम केशव नगर में बालूगंज क्रासिंग के पास  होटल होराइज़न, नगर निगम पार्किंग  के प्रांगण में में आयोजित हुआ.
मुख्य वक्ता डॉ. चंद्र प्रकाश जी ने अपने उद्ृबोधन में कहा कि आज का दिन विशेष महत्व का है, क्योंकि हम विजयदशमी का पावन पर्व, संघ स्थापना दिवस और संघ की शताब्दी वर्षगांठ तीनों का उत्सव एक साथ मना रहे हैं। उन्होंने संघ की स्थापना, संघर्ष और विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ व्यक्ति निर्माण से प्रारंभ होकर समाज संगठन की दिशा में आगे बढ़ा और आज राष्ट्र निर्माण की धारा में एक महत्वपूर्ण शक्ति बन चुका है। उन्होंने शक्ति पूजन और शस्त्र पूजन की परंपरा को भी स्पष्ट करते हुए कहा कि शक्ति के बिना शस्त्र और शस्त्र के बिना शक्ति अधूरी है, शस्त्र पूजन समर्पण का प्रतीक है और शक्ति संपूर्ण ब्रह्मांड की आधारशिला है।
अपने उद्बोधन में उन्होंने संघ केपंच परिवर्तन विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक समरसता, स्व का भाव, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य ऐसे विषय हैं जिन्हें जीवन में उतारकर हम राष्ट्र को परम वैभव की ओर अग्रसर कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे पंच परिवर्तन के इन विषयों को अपने आचरण और व्यवहार में अपनाकर उन पर सतत कार्य करने का संकल्प लें तथा राष्ट्र को उन्नति की दिशा में ले जाने में अपना योगदान दें। यह आयोजन संघ के अनुशासन, समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का प्रेरणादायी प्रतीक रहा।
इस अवसर पर प्रांत प्रचारक श्रीमान संजय जी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान महीधर प्रसाद जी, प्रांत पर्यावरण संयोजक श्रीमान पवन कुमार जी, विभाग प्रचारक श्रीमान महेश्वर जी, जिला सघंचालक श्री अजय सूद जी और नगर संघचालक श्री लोकेश सूद जी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।