शिमला:10 अक्टूबर 2025, नेहरू राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, फागली, नेहरू राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, इस अवसर पर विद्यार्थियों की सहभागिता, एकता और नेतृत्व क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। सभी विभागों के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षणेतर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इस सत्र (2025-26) के लिए छात्र संघ के निम्न पदाधिकारी मनोनीत किए गए—
अध्यक्ष: अंकुश शर्मा
उपाध्यक्ष: सक्षम मनहास
सचिव: दुष्यंत
सह सचिव: देवेश
प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार शर्मा जी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छात्र संघ महाविद्यालय और विद्यार्थियों के मध्य संपर्क सेतु का कार्य करेगा और विद्यार्थियों के समग्र विकास तथा महाविद्यालय की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
समारोह में सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों और विद्यार्थियों ने निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता की शपथ ली। अध्यक्ष अंकुश शर्मा और उपाध्यक्ष सक्षम मनहास ने शपथ ग्रहण के पश्चात अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों के हित और महाविद्यालय के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. वेद प्रकाश शर्मा जी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार शर्मा जी ने प्रस्तुत किया।
अंत में प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार शर्मा जी ने नवगठित छात्र संघ के पदाधिकारियों को एक उत्कृष्ट भविष्य और सफल कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।




