सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 15, 2025 7:12 pm

एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा फिलिस्तीन  के  एकजूटता के लिए किया गया कैंडल मार्च*

शिमला *दिनांक: 14/10/2025* स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), एचपीयू इकाई द्वारा दिनांक  14अक्टूबर 2025 को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र और छात्र छात्रावासों में फिलिस्तीन की एकजुट को लेकर कैंडल मार्च किया गया इसमें एस एफ आई के द्वारा बताया गया कि *कैसे फासीवाद और साम्राज्यवाद देश युद्ध को मुनाफे का साधन बनाते हैं”*
इस मार्च के जरिए एस एफ आई के द्वारा फिलिस्तीन में 70000 से ज्यादा मारे गए निर्दोष लोगों के लिए भी श्रद्धांजलि दी गई। एस एफ आई ने कहा कि जिस प्रकार से इजराइल के द्वारा फिलिस्तीन में निर्दोष बच्चों , महिलाओं और लोगों की जान ली गई वह मानवता को शर्मसार करता है।
एस एफ आई  ने कहा कि   आज जो इस युद्ध को रोकने का श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति  के द्वारा लिया जा रहा हैं हमें उसे समझने की जरूरत है आज के समय में यदि हम देखे तो सबसे ज्यादा हथियार को बनाने का काम अमेरिका के द्वारा किया जाता है और अमेरिका सबसे बड़ा पूंजीपति देश है जो हथियारों को बेचकर मुनाफा कमा रहा है । सभी पूंजीपति देश युद्ध का सहारा लेकर मुनाफा कमाने का काम कर रहे है।
एस एफ आई ने आगे बात रखते हुए कहा कि अमेरिका जो आज के समय में सबसे बड़ा साम्राज्यवादी देश है वह अपना मुनाफा कमाने के लिए इस तरह का माहौल तैयार करने का काम कर रहा है ।
एस एफ आई ने इस कैंडल मार्च के जरिए फिलिस्तीन के साथ एकजुटता प्रकट की एस एफ आई का साफ तौर पर यह मानना है कि युद्ध केवल और केवल विनाश ही करता है। युद्धों में हमेशा ही निर्दोष लोगों की जाने जाती है। युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता ।
*इकाई अध्यक्ष*         *इकाई सचिव*
*योगी *                          *मुकेश*