सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 12, 2025 7:45 pm

डा.अभिषेक जैन ने केलंग पुस्तकालय में आधुनिक तकनीकें उपलब्ध कराने पर बल दिया

शिमला 11 नवम्बर, 2025, सचिव (वित्त, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी तथा योजना) डा. अभिषेक जैन ने आज क्षेत्रीय संग्रहालय एवं पुस्तकालय, केलांग का दौरा किया और जनजातीय क्षेत्र की संस्कृति, कला और साहित्य में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने संग्रहालय एवं पुस्तकालय के संचालन व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिनमें पुस्तकालय में कंप्यूटर की व्यवस्था और पाठन क्षेत्र को विस्तारित करने की आवश्यकता को विशेष रूप से रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से पुस्तकालय को सुसज्जित करने से अनुसंधान एवं अध्ययन गतिविधियों में तेजी आएगी तथा विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र के सांस्कृतिक संरक्षण को बढ़ावा देने तथा कलात्मक धरोहर के प्रचार-प्रसार के लिए संग्रहालय में नवीन प्रदर्शनी एवं शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव भी दिया।
संग्रहालय की दुर्लभ वस्तुओं एवं साहित्यिक कृतियों को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने रिकॉर्डिंग एवं डिजिटलीकरण को आवश्यक बताया और पुस्तकालय में अधिक जगह उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज की सांस्कृतिक विरासत को स्थानीय युवाओं और शोधार्थियों तक पहुंचाने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी।