सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 2, 2025 2:10 pm

आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्रावासों में वी सी को ज्ञापन सौंपा।

शिमला 17 नवंबर 2025, एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा वी सी को ज्ञापन सौंपा गया आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रावासों में वी सी के द्वारा निरीक्षण किया गया जिस दौरान एस एफ आई के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से  छात्रों को आने वाली समस्याओं को उनके समक्ष रखा इसमें एस एफ आई
कैंपस सचिव मुकेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित, स्वास्थ्य-कर एवं सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसी संदर्भ में हम निम्नलिखित माँगें आपके संज्ञान में ला रहे हैं
1️⃣ सभी हॉस्टलों की हर मंज़िल पर स्वच्छ पेयजल हेतु वॉटर प्यूरीफायर लगाए जाएँ
वर्तमान में स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता के कारण छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्रत्येक मंज़िल पर पानी शुद्धिकरण मशीनें स्थापित की जाएँ, ताकि सभी छात्रों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके।
2️⃣ श्रीखंड बॉयज़ हॉस्टल के नवीनीकरण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए
हॉस्टल की पुरानी संरचना व क्षतिग्रस्त भवन दीवारें छात्र सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई हैं। अतः निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा भवन के पीछे मजबूत सपोर्ट वॉल्स निर्मित की जाएँ
3️⃣ SBS एवं YSP हॉस्टलों का शीघ्र पुनर्विकास (Renovation)
इन हॉस्टलों में लंबे समय से मरम्मत कार्य के अभाव में शौचालय, कमरा संरचना, पाइप लाइन, पेंटिंग आदि की स्थिति अत्यंत खराब है। इसे प्रशासन तत्काल प्राथमिकता पर सुधारे
4️⃣ प्रत्येक बोर्डर के लिए पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध कराया जाए
कई छात्रों को पुरानी व टूटी हुई कुर्सी-टेबल पर बैठकर पढ़ना पड़ता है। अतः सभी के लिए नए कुर्सियाँ, टेबल, बुक रैक उपलब्ध कराए जाएँ।
5️⃣ प्रत्येक हॉस्टल में मेडिकल इंस्पेक्शन रूम की स्थापना
छात्रों की स्वास्थ्य आपात स्थितियों में तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो सके, इसके लिए मेडिकल रूम एवं नियमित डॉक्टर/नर्स की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाई जाए।
6️⃣ सभी हॉस्टलों में अध्ययन कक्ष (Reading Room) उपलब्ध कराए जाएँ
हॉस्टल वातावरण में शोर और कम स्थान के कारण छात्रों को अध्ययन हेतु उचित माहौल नहीं मिल पाता। अतः शांत व सुसज्जित अध्ययन कक्ष खोले जाएँ
7️⃣ हॉस्टल बोर्डर्स के लिए कैंटीन सुविधा सुनिश्चित की जाए
कई हॉस्टलों में कैंटीन न होने की वजह से छात्रों को बाहर असुरक्षित व महँगा भोजन करना पड़ता है। इसलिए गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ एवं नियंत्रण दरों वाली कैंटीन व्यवस्था जल्द लागू हो
8️⃣ हॉस्टल पहुँच मार्ग का नवीनीकरण एवं नई सपोर्ट दीवारें बनाई जाएँ
सड़क व आस-पास के क्षेत्र की खराब स्थिति के कारण दुर्घटना की संभावना रहती है। इसे तुरंत ठीक किया जाए और स्थाई समाधान के लिए मजबूत रिटेनिंग वॉल्स का निर्माण किया जाए।
9️⃣ खेल सुविधाएँ — Indoor एवं Outdoor गेम्स उपलब्ध करवाई जाएँ
छात्रों की शारीरिक फिटनेस एवं मानसिक स्फूर्ति के लिए खेल सुविधाएँ अत्यंत आवश्यक हैं। इसके लिए हॉस्टलों में आवश्यक उपकरण एवं सुरक्षित स्पोर्ट्स ग्राउंड उपलब्ध करवाए जाएँ
एस एफ आई ने कहां कि  छात्रों के लिए श्रीखंड हॉस्टल शुरू किया जाना चाहिए और  श्रीखंड हॉस्टल का नवीकरण होना चाहिए ताकि छात्रों के लिए  छात्रावास को आवंटित किया जाए
एस एफ आई ने आगे बात रखते हुए कहा कि अनेक प्रकार की समस्या छात्रावासों में छात्रों को आ रही हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों की मांगों को अनसुना करने का काम कर रहा है।
एस एफ आई ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि  जल्द से जल्द छात्रावास का नवीकरण नहीं किया गया और श्रीखंड छात्रावास को नए सत्र में छात्रों के लिए आमंत्रित नहीं किया गया तो एस एफ आई छात्रों को लामबंद करते हुए विश्विद्यालय के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेवार स्वयं प्रशासन होगा।