*मुख्यमंत्री कहते हैं पूरे स्टेट में सड़कें टूटी हैं तो मंत्री रहते हैं मात्र 15 सड़कें रिस्टोर होना बाकी*
*पंचायत चुनाव टालने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव*
*महीने की 21 तारीख को भी नहीं आई एचआरटीसी की पेंशन*
*बचपन में जहां पढ़े वहीं मुख्य अतिथि पहुंच भावुक हुए जयराम ठाकुर*
मंडी: विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे पर गए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार, अधिकारी, मंत्री और मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं, वह बहुत उलझाने वाला है। हालात इतने खराब है कि प्रदेश के राज्य चुनाव आयुक्त को राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंपनी पड़ी। सरकार के अड़ियल रवैए की वजह से जो ताजा घटनाक्रम है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर मंत्री कह रहे हैं कि पंचायत चुनाव समय पर हो सकते हैं तो फिर अधिकारी किसके इशारे पर चुनाव में देरी करना चाहते हैं? यदि मंत्री रहते हैं कि समय पर चुनाव हो सकते हैं, तो मुख्यमंत्री को क्या आपत्ति है? माननीय न्यायालय द्वारा पहले ही पंचायत चुनाव को लेकर नोटिस जारी किया जा चुका है। मंत्रियों के फैसलों को अधिकारी कहीं न कहीं चैलेंज करना चाहते हैं। सरकार द्वारा लगातार सरकारी स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करके भीड़ जुटाई जा रही है। प्रदेश में अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। ऐसे में सिर्फ चुनाव कराने में ही मुख्यमंत्री और मंत्री तथा अधिकारी अलग-अलग राय क्यों रख रहे हैं। व्यवस्था परिवर्तन में यह ऊहापोह की स्थिति क्यों है?
जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ मंत्री कहते हैं कि प्रदेश में 1600 से ज्यादा सड़के दुरुस्त है, मात्र 10-15 सही करनी बाकी हैं। जबकि मुख्यमंत्री कहते हैं कि हर नागरिक को बाकि सुविधाएं देना हमारा काम है? तो प्रदेश के लोगों को क्या बिजली और पानी सड़क की सुविधा नहीं मिल रही है? जबकि विधानसभा के मानसून सत्र में ही सरकार ने ज्यादा सुविधाओं को रिस्टोर कर लेने की बात की थी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री यह बताएं की डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू होने के बाद उन्होंने कितने आपदा प्रभावित क्षेत्र का विशेषत: दौरा किया है? यह भी बताएं कि प्रदेश की 3615 पंचायत में से कितनी पंचायतें अभी भी मुख्य सुविधाओं से नहीं जुड़ पाई हैं? जिनकी वजह से चुनाव टाला जा रहा है? यह चुनाव प्रदेशवासियों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर डाका डालने जैसा है। साथ ही महात्मा गांधी जी पंचायती राज के स्वप्न की हत्या है। ग्रामीण आजीविका के साथ छल है। समय से चुनाव न होने पर पंचायत में मनरेगा के आम काम कैसे होंगे? केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित मनरेगा ग्रामीण आजीविका और अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख आधार है। मनरेगा के बंद होने से होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा?
जयराम ठाकुर ने कहा कि तकनीकी और पारदर्शिता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई डीबीटी स्कीम से एक साथ लाखों करोड़ों लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सकती है। बीते कल ही हिमाचल प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा 166 करोड रुपए किसान सम्मन निधि के दिए गए। देश के लगभग 8 करोड़ लोगों के खाते में एक क्लिक से 15.5 हजार करोड़ रुपए पहुंचे। तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आपदा प्रभावितों को जो भी सहायता देनी है वह डीबीटी के जरिए ही दिन में क्यों नहीं जारी कर देते? इसके लिए पंचायत के चुनाव लटकाने की क्या आवश्यकता है? जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से सीधे सवाल करते हुए कहा कि उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उनके मंत्री झूठ बोल रहे हैं या मुख्यमंत्री स्वयं और उनके अधिकारी झूठ बोल रहे हैं?
*महीने की 21 तारीख को भी पेंशन की राह देख रहे हैं एचआरटीसी के पेंशनर*
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज महीने की 21 तारीख हो गई है लेकिन एचआरटीसी के पेंशनर अभी भी पेंशन की राह देख रहे हैं। सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं। व्यवस्था परिवर्तन में सरकार ने धरना दो और वेतन पेंशन लो की व्यवस्था की है। सबसे हैरानी की बातें है कि एचआरटीसी के पेंशनर्स को दो साल से ज्यादा समय हो गया और उनके मेडिकल बिल का एक पैसा भी नहीं मिला। इससे ज्यादा संवेदनहीनता सरकार की और क्या हो सकती है?
*थुनाग एवं जंजैहली मंडल के संयुक्त मोर्चा परिचय बैठक को किया संबोधित*
जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा के थुनाग एवं जंजैहली मंडल की संयुक्त मोर्चा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्ययोजनाओं पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका जोश, प्रतिबद्धता और संगठन के प्रति समर्पण निश्चित रूप से संगठन को नई मजबूती देगा। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता से कार्य करेंगे और यही एकजुटता हमारे संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जनमत मिलेगा। अभी तो कांग्रेस के लोग बिहार चुनाव में भाजपा के स्ट्राइक रेट से डरे हैं लेकिन हिमाचल में भाजपा के स्ट्राइक रेट से चौंक जाएंगे।
*बचपन में जहां पढ़े वहीं मुख्य अतिथि पहुंच भावुक हुए जयराम ठाकुर*
जयराम ठाकुर ने अपने बचपन के दिनों में जिस स्कूल में पढ़ाई की थी उसी स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे। बचपन के स्कूल पहुंचकर वह भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से ही पढ़ाई करने के बाद उसी स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर पारितोषिक वितरण करने का सौभाग्य मिलना बहुत बड़ी बात है। यह अनुभूति शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। सभी बच्चों को देखकर हमें अपने बचपन के दिन याद आते हैं। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग पहुंच कर 50 साल पुरानी सारी स्मृतियां ताजा हो गई। इन 50 सालों में बहुत कुछ बदल गया लेकिन इस मिट्टी पर पहुंचने पर होने वाला एहसास नहीं बदला। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहाकी इस विद्यालय से निकलकर सभी लोग आगे जाएं, खूब तरक्की करें अपने विद्यालय गुरुजन माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस दौरान उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किया।








