शिमला: 19 नवम्बर 2025 (ABVP) संजौली महाविद्यालय इकाई द्वारा आज प्रदेश स्तर की छात्रों से जुड़ी 11 प्रमुख मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में एक मूक प्रदर्शन (Silent Protest) आयोजित किया गया। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन का उद्देश्य छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से उठाना तथा सरकार का ध्यान उनकी ओर आकर्षित करना था।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लेते हुए शिक्षा व्यवस्था में सुधार, रोजगार के अवसरों में वृद्धि तथा विश्वविद्यालयों में पारदर्शी प्रशासन की मांग को मजबूत स्वर दिया।
ABVP की मुख्य मांगों में—
• छात्र संघ चुनाव बहाल करना,
• विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक कैलेंडर नियमित करना,
• HPU/SPU में मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना,
• कृषि विश्वविद्यालय की 112 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण को रोकना,
• केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के निर्माण कार्य में तेजी लाना,
• प्रदेश में बढ़ते नशे पर कठोर कार्रवाई करना,
मुख्य रूप से शामिल रहीं।
ABVP संजौली इकाई ने कहा कि यह मूक प्रदर्शन छात्रों की गंभीरता और शांति दोनों को दर्शाता है। परिषद ने चेताया कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को अगले चरण में ले जाया जाएगा।









