सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 17, 2025 1:03 am

देव नगर में भव्य हिंदू सम्मेलन सम्पन्न — सामाजिक जागरण का दिया सशक्त संदेश

शिमला, 07 दिसंबर 2025, कुसुम्पटी नगर के अंतर्गत देव नगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति देव नगर, शिमला द्वारा एक भव्य तथा अत्यंत प्रेरणादायी सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया*। कार्यक्रम का संयोजन समिति के समर्पित कार्यकर्ताओं श्री राजकुमार जी एवं श्री चांद जी ने किया।
मुख्य वक्ता का उद्बोधन—सांस्कृतिक जागरण एवं सामाजिक एकता पर विशेष बल*
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य वक्ता श्री कुलदीप कुमार जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि—*
समाज में सांस्कृतिक चेतना का विस्तार आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
परिवार प्रबोधन, संस्कार निर्माण और सामाजिक समरसता हमारी पहचान का मूल आधार हैं।
जब समाज संगठित होता है, तब सांस्कृतिक शक्ति अपने सर्वोच्च स्वरूप में प्रकट होती है।
उपस्थित सभी जनों ने उनके मार्गदर्शन को अत्यंत प्रेरणादायी और व्यवहारिक बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता — शिक्षाविद् मोहन दत्त जी*
सम्मेलन की अध्यक्षता सेवा निवृत्त संगीत प्राध्यापक, राजकीय महाविद्यालय संजौली के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् श्री मोहन दत्त जी ने की।
उन्होंने कहा कि समाज तभी प्रगति करता है जब संस्कृति, शिक्षा और संगठन तीनों समान रूप से विकसित हों। देव नगर क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देने वाले सिद्ध होंगे।
उल्लेखनीय सहभागिता — मातृशक्ति और युवाओं की अग्रणी उपस्थिति
कार्यक्रम में कुल 175 लोगों ने सहभागिता की, जिनमें—*
पुरुष: 55
महिलाएं: 85
बालक/बालिका: 25
भोजन में उपस्थित अन्य: 10
विशेष रूप से मातृशक्ति की सहभागिता ने सम्मेलन को उत्साहपूर्ण बना दिया। युवाओं के जोश और संकल्प ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार किया।
समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान*
हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति देव नगर, शिमला द्वारा समाजहित में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को मंच पर सम्मानित किया गया।

*सम्मानित व्यक्तियों में—*
श्री नरेंद्र ठाकुर जी — सेवा भारती में उल्लेखनीय सेवाओं एवं संगठनात्मक कार्यों के लिए सम्मानित किया उन्होंने बताया कि आईजीएमसी में जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा भारती शिमला कई दशकों से लेकर निशुल्क सेवा दे रही है।
श्रीमती उमा जी — भजन मंडली एवं सुंदरकांड प्रमुख, देवनगर व पंथाघाटी शिमला
श्री शंकर जी — अध्यक्ष, शिव मंदिर समिति
पंडित श्री लालचंद जी — मंदिर पुजारी, शिव मंदिर पंथाघाटी बायपास रोड शिमला
सभी उपस्थित जनों ने इनके निरंतर समाजसेवा के भाव की सराहना करते हुए जोरदार तालियों से सम्मान बढ़ाया।*
समाज में व्यापक प्रभाव — संगठन शक्ति का विस्तार
इस सम्मेलन ने देव नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में—*
सामाजिक जागरूकता
सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति आस्था
संगठन शक्ति में वृद्धि
*युवा जागरण*
जैसे क्षेत्रों में एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को एकजुट करने, परिवार व संस्कारों को सुदृढ़ करने और सांस्कृतिक चिंतन को आगे बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।
*आयोजन समिति का वक्तव्य*

संयोजक श्री राजकुमार जी एवं श्री चांद जी ने सभी उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू सम्मेलन समिति देव नगर आगे भी इसी प्रकार के सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागरण के कार्यक्रम निरंतर आयोजित करती रहेगी।*
हिंदू सम्मेलन समिति, देव नगर
शिमला — 171009
संपर्क: 9418450889