धर्मशाला दिसंबर 9 –2025, केन्द्रीय सूक्षम , लघु और मध्यम उद्यम राज्य मन्त्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की प्रधान मन्त्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में अब तक 1,83,245 अभियर्थियों का चयन किया गया है /
उन्होंने बताया की इस योजना के अन्तर्गत पंजाब , हरियाणा , उत्तराखंड , जम्मू और कश्मीर और केन्द्र शाषित राज्य चंडीगढ़ में क्रमश 2,01,151 अभियर्थियों, 7,30,196 अभियर्थियों, 2,77,364 अभियर्थियों, 4,94,415 अभियर्थियों और 4,119 अभियर्थियों का चयन किया गया है /
उन्होंने राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की प्रधान मन्त्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत अब तक देश में कुल 2,72,52,986 अभियर्थियों को प्रशिक्षित किया गया है जिसमे से सर्वाधिक कर्नाटक से सर्वाधिक 32,32,937 अभियर्थियों और केन्द्र शाषित राज्य लक्षद्वीप से सबसे कम 1,446 अभियर्थियों को प्रशिक्षित किया गया है/ सुश्री शोभा करंदलाजे ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की योजना के अन्तर्गत बितीय बर्ष 2023 -24 से बितीय बर्ष 2027-28 के लिए कुल 13000 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है / उन्होंने बताया की 17.09.2023 को शुरू की गई इस केन्द्रीय योजना के अन्तर्गत 18 परम्परागत ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिनमे हाथों और टूल्स से कार्य किया जाता है /
उन्होंने बताया की अब तक 30 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 30 लाख कारीगरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चूका है /
उन्होंने बताया की योजना के अन्तर्गत पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु राज्यों ने प्रार्थना पत्रों की प्रोसेसिंग के लिए स्टेट मॉनिटरिंग समिति और जिला कार्यंबन समिति का गठन नहीं किया है /








