शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 14 से 16 जनवरी, 2026 तक भारतीय संसद द्वारा संसद भवन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 28वें राष्टमण्डल देशों के स्पीकरों और पीठासीन अधिकारियों (CSPOC) के सम्मेलन में भाग लेने कल चण्डीगढ़ से वायु मार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रमण्डल के स्पीकरों और पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन वर्ष 1969 में कनाडा के तत्कालीन हाऊस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर की पहल पर बनाया सी0एस0 पी0 ओ0 सी0 राष्ट्रमण्डल के संप्रभु राज्यों की 53 राष्ट्रीय संसदों के स्पीकरो और पीठासीन अधिकारियों को एक साथ लाता है। इस कार्यक्रम का उदघाटन समारोह 15 जनवरी, 2026 को 10:30 बजे संविधान सदन के केन्द्रिय हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक सम्मेलन का शुभारम्भ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे तथा अपना प्रमुख सम्बोधन भी देंगे। इस सम्मेलन में 53 कॉमनवेल्थ देशों के स्पीकर और पीठासीन अधिकारी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में 23 द्विसदनीय संसदे और 30 एक सदनीय संसदे जुड़ी हैं जिसमें स्पीकर /पीठासीन अधिकारी की कुल संख्या 76 है जबकि कुल क्लर्क / सैक्रेटरी जनरल की संख्या 71 है।
इस सम्मेलन के लिए निर्धारित 6 कार्यसूची पर चर्चा की जाएगी जबकि हि0प्र0 विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां “लोगों की संसद को आकार देने, प्रभावी और सार्थक लोकतन्त्र को बढ़ावा देने और लोकतांत्रिक संस्थानों में जनता के विश्वास को मजबूत करने में स्पीकर और पीठासीन अधिकारियों की भूमिका “ विषय पर अपना सम्बोधन देंगे। इस सम्मेलन में हि0प्र0 विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी भाग लेंगे।





