सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 14, 2026 10:22 pm

शूलिनी विश्वविद्यालय के संकाय और कर्मचारियों द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

सोलन, 14 जनवरी 2026, शूलिनी विश्वविद्यालय में 7 से 13 जनवरी तक आयोजित संकाय और कर्मचारी क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 का सफल समापन हुआ। इस टूर्नामेंट ने संकाय और कर्मचारियों को एक साथ लाया और पूरे कैंपस में भागीदारी, टीम वर्क और खेल भावना को बढ़ावा दिया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन नवाचार और विपणन निदेशक प्रोफेसर आशीष खोसला द्वारा  किया गया , जिन्होंने प्रतिभागियों को खेल को एकता और कल्याण के साधन के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में कुलाधिपति प्रोफेसर पी.के. खोसला और एसआईएलबी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज खोसला उपस्थित थीं, जिन्होंने खिलाड़ियों को उनकी भागीदारी और प्रदर्शन के लिए बधाई दी।पुरुष टूर्नामेंट में बेबी बूमर्स ने खिताब जीता, जबकि बायोइंजीनियरिंग उपविजेता रही। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मिला, जबकि आशीष को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।
महिला टूर्नामेंट में पॉवरपफ गर्ल्स विजेता रहीं और गुलाब गैंग उपविजेता रही। डॉ. निशा कपूर को वुमन ऑफ द सीरीज, सुनीता को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और श्रीमती रमा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला।
आयोजन समिति ने  प्रशासनिक सहयोग के लिए (सेवानिवृत्त) ब्रिगेडियर एस डी मेहता, निदेशक संचालन का आभार व्यक्त किया। मैच कमेंट्री के लिए शरद , पवन और गोपाल तथा अंपायर के रूप में सौरभ, डॉ. बृज भूषण, डॉ. रविंदर और मयंक का भी आभार व्यक्त किया गया।
आयोजन समिति ने छात्र कल्याण के एसोसिएट डीन प्रोफेसर नीरज गंडोत्रा के सहयोग का भी धन्यवाद  किया । टूर्नामेंट का आयोजन शारीरिक शिक्षा के सहायक प्रोफेसर  विक्रांत चौहान ने किया, जिन्होंने संपूर्ण आयोजन का समन्वय किया।