*‘हर काम देश के नाम’*
शिमला: 15 जनवरी 2026
1. 78वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में, आर्मी ट्रेनिंग कमांड (ARTRAC) द्वारा द रिज, शिमला में “नो योर आर्मी मेला” का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन शिमला के 91 वर्षीय वयोवृद्ध सैनिक ब्रिगेडियर हरजीत सिंह द्वारा, मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, एसएम, वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय ARTRAC की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर सैन्यकर्मी एवं उनके परिवारजन, एनसीसी कैडेट्स तथा स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। सेना दिवस उस ऐतिहासिक घटना का प्रतीक है जब वर्ष 1949 में जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) के. एम. करिअप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस रॉय बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली और स्वतंत्रता के बाद पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने।
2. इस मेले में स्थानीय निवासियों, पर्यटकों, छात्रों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आगंतुकों को विभिन्न रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों के माध्यम से भारतीय सेना के जीवन, मूल्यों और कार्यप्रणाली की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई।
3. मेले के प्रमुख आकर्षणों में “नो योर आर्मी” प्रदर्शनी शामिल रही, जिसमें भारतीय सेना के इतिहास, भूमिका और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त, इन्फैंट्री हथियारों एवं उपकरणों का प्रदर्शन तथा जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स पाइप बैंड द्वारा प्रस्तुत सैन्य मार्शल संगीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सेना में भर्ती और करियर से संबंधित विशेष सूचना स्टॉल तथा सैन्य स्मृति चिन्ह कियोस्क युवाओं और बच्चों के लिए प्रमुख आकर्षण रहे। इसके साथ ही एक सामुदायिक आउटरीच मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
4. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना, गर्व और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना तथा राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना के योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विशेष रूप से भर्ती और करियर से संबंधित सूचना स्टॉल ने युवा अभ्यर्थियों और बच्चों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
5. भारतीय सेना जनता से निरंतर जुड़ाव बनाए रखने और “नेशन फर्स्ट” की भावना को सुदृढ़ करने के अपने संकल्प पर अडिग है तथा सम्मान, साहस और समर्पण के साथ देश की सेवा करती रहेगी।
****







