धर्मशाला 19 जनबरी 2026, हिमाचल के राज्यत्व दिवस पर मुम्बई में बसे हिमाचली यशवंतरू चवण ग्राउंड नवी मुम्बई में 25 जनबरी को अपना बार्षिक समारोह आयोजित करके हिमाचल दिवस मनाएंगे ताकि मुम्बई में बसे हिमाचली पहाड़ी लोगों का अपने राज्य से भावनात्मक लगाब सुदृड़ किया जा सके और इस भव्य समारोह के माध्यम से पहाड़ी सांस्कृति की खुसबू महानगर ने बिखेरी जा सके /
जय ज्वाला माँ हिमाचल संघ के तत्वाधान में आयोजित किये जाने बाले इस कार्यक्रम में पहाड़ी गीत , गिद्दा और नाटी का आयोजन किया जायेगा / इस अबसर पर हिमाचली धाम का आयोजन करके हिमाचली व्यंजन विशेष रूप से परोसे जायेंगे / जय ज्वाला माँ हिमाचल संघ के अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द कौंडल ने बताया की इस कार्यक्रम में मुम्बई में बसे 2500 हिमाचली हिस्सा लेंगे / उन्होंने बताया की हिमाचली गायक कलाकार श्री इशांत भरद्वाज अपने बैंड के साथ पहाड़ी धुनों पर गीत संगीत से दर्शकों को मन्त्र मुग्ध करेंगे /
उन्होंने बताया की मुम्बई महानगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षद श्री संजीव नायक इस समारोह के मुख्या अतिथि होंगे /









