मुलाकात, संविदा तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्ष में पूर्व की भांति दो बार (सितंबर तथा मार्च) में नियमित करने की रखी मांग
शिमला। आज हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में संविदा तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर महासंघ प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने संविदा तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वर्ष में एक बार नियमित करने के कारण कर्मचारियों को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया।
प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के समयबद्ध नियमितीकरण, वर्ष में दो बार (मार्च एवं सितंबर) नियमितीकरण की पूर्व व्यवस्था को पुनः लागू करने, तथा 02 दिसंबर 2023 के बाद वर्ष 2024 एवं 2025 में नियमित होने वाले पात्र कर्मचारियों को भी इस प्रक्रिया में सम्मिलित करने की मांग उठाई।
माननीय मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना तथा कर्मचारियों के हितों से जुड़े विषयों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उचित कार्रवाई करते हुए सितंबर में होने वाले संविदा एवं दैनिक भोगी कर्मचारियों को सितंबर में ही नियमित करने का आश्वासन दिया।
महासंघ ने मुख्यमंत्री का समय देने एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महासचिव अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भरत शर्मा , सचिव विजय ठाकुर सबनेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग से नीलम,जनेश,राहत,एच आर टी सी से कार्तिक,अक्षय,नीतीश कुमार, आशीष,पशु पालन विभाग से रमेश,नितिन,दिनेश,पंकज,
मनीष जल शक्ति विभाग से शंकर,शिक्षा विभाग से प्रदीप,मयंक,बिजली बोर्ड से दिनेश निखिल,रजत,कृषि विभाग से नवीन,रमन,तथा
विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे l
भरत शर्मा
महासचिव
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ










