92 सड़क परियोजनाओं से 149 गांवों को मिलेगी मजबूत कनेक्टिविटी : सुरेश कश्यप
शिमला,
शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-IV) के अंतर्गत शिमला लोकसभा क्षेत्र के लिए ₹637.20 करोड़ की लागत से 92 सड़क परियोजनाओं (कुल लंबाई 451.19 किलोमीटर) के निर्माण एवं उन्नयन को स्वीकृति प्रदान की है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 149 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे किसानों, बागवानों, विद्यार्थियों और आम जनता को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी, साथ ही कृषि, बागवानी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हमेशा हिमाचल प्रदेश को प्राथमिकता दी है और बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है। यह स्वीकृति इस बात का प्रमाण है कि केंद्र सरकार हिमाचल के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।सुरेश कश्यप ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि इन सड़क परियोजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए, ताकि जनता को इनका दीर्घकालीन लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि मजबूत सड़क नेटवर्क न केवल ग्रामीण जीवन को आसान बनाएगा, बल्कि आपदा प्रबंधन, पर्यटन और रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।




