सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 28, 2026 6:08 pm

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर राज्यपाल ने किया शोक व्यक्त

शिमला 28 जनवरी, 2026, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार के बारामती, महाराष्ट्र में विमान लैंडिंग के दौरान हुए हादसे में निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राजनीति के वरिष्ठ और अनुभवी नेता के आकस्मिक निधन से पूरा देश स्तब्ध है।
राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि अजीत पवार का असामयिक निधन न केवल महाराष्ट्र के लोगों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है और समाज सेवा में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।