![Voice Reader](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2021 का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक (19 गेंदों में से 50) बनाया और चेन्नई सुपर किंग्स पर राजस्थान रॉयल्स जीत में एक प्रमुख भूमिका निभाई. उनकी पारी की तारीफ सभी क्रिकेट फैन कर रहे हैं.
IPL Phase 2 में हुआ पहला हाईस्कोरिंग मैच
संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने जिसमें सात विकेट और 15 गेंद शेष रहते ही 190 रनों का आराम से पीछा कर लिया, क्योंकि यशस्वी के साथ शिवम दुबे ने भी शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 60 रन बनाए.
धोनी ने दिया यशस्वी को ऑटोग्राफ
मैच के बाद यशस्वी ने एक वीडियो बातचीत में आईपीएल वेबसाइट को बताया कि वह अपने बल्ले पर सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑटोग्राफ पाकर खुश हैं.
यशस्वी ने कहा, मैंने पहले विकेट को समझने की कोशिश की. हम 190 का पीछा कर रहे थे तो मुझे पता था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार होने वाला है. मैं खराब गेंदो पर रन बनाने और अपनी टीम को एक शानदार शुरूआत दिलाने की कोशिश कर रहा था.
उन्होने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैने मैच के बाद एम एस धोनी से ऑटोग्राफ लिया.
यशस्वी ने सचिन को दिया सफलता का श्रेय
आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पटखनी दी.
ये भी पढ़ें- IPL 2021: मैच जिताऊ पारी खेलने के बावजूद अपनी टीम के मैनेजमेंट से खफा हैं शिवम दुबे
हाई स्कोरिंग मैच में राजस्थान की ओर से शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्द्धशतक ठोका. राजस्थान ने 7 विकेट से मैच जीतकर प्लेऑफ की जंग और भी दिलचस्प बना दी है.
यशस्वी जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि वह वास्तव में विनम्र हैं और उन्होंने मुझे अपनी स्किल सुधारने में मदद की जहां उन्हें लगा कि सुधार की गुंजाइश है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.