Sasaram: बिहार में सासाराम के जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सबरबाद के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. पूर्व से खड़े ट्रक में कार की जोरदार टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. ये सब शादी के लिए सामान की खरीदारी कर वाराणसी से लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. ये लोग सब एक ही परिवार के रिश्तेदार थे और ये सासाराम के अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले थे.
ये भी पढ़े-Patna: RPF ने किया फर्जी रेल टिकट बनाने गिरोह का भंडाफोड़, आरोपी हुआ गिरफ्तार
कार ने ट्रक में मारी टक्कर
इस घटना के संबंध में पीड़ित परिवार वाले ने बताया कि सासाराम निवासी 54 वर्षीय गोपाल प्रसाद अपने भाई कृष्णा कुमार (45), मुरादाबाद निवासी दिवाकर कुमार, सासाराम के निवासी अशोक कुमार (50) तथा पेनार निवासी गोरख नाथ प्रसाद के साथ शादी के सामान की खरीदारी कर रविवार की देर रात वाराणसी से सासाराम लौट रहे थे. वे सभी कार में सवार थे. इनकी कार सबराबाद में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई.
टक्कर की तेज आवास सुनकर लोग दौड़े. इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी. घायलों को लोगों ने किसी तरह सदर अस्पताल सासाराम लाए, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया. गोपाल प्रसाद, कृष्णा कुमार तथा दिवाकर कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार ने इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं गोरख नाथ प्रसाद का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
ये भी पढ़े-4 युवकों पर चढ़ा ड्रग्स का ऐसा नशा, खून बेचकर शुरू कर दिया गंदा काम
परिवार के साथ गांव में भी मातम
घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. शादी की तैयारी की सारी खुशियां मातम में बदल गई. देर रात मृतकों के परिवार की आवाज सुन गांव के लोग दौड़े. हादसे का पता चलते ही गांव में भी मातम पसर गया है
(इनपुट-अमरजीत)
.









