



हिमाचल प्रदेश के राजयत्व दिवस की 50 बी बर्षगांठ मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बसे हिमचालिओं के संगठनों तथा हिमाचल सरकार के संयुक्त तत्वाधान में द्वारा 26 दिसम्बर को प्यारे लाल भवन आई टी औ नई दिल्ली में स्वर्णिम हिमाचल संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा
स्वर्णिम हिमाचल महोत्सव दिल्ली के मुख्य संयोजक एवं हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन के सीनियर वाईस चेयरमैन श्री के आर वर्मा ने बताया की इस संगोष्ठी में हिमाचल प्रदेश के गठन के बाद सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास पर चर्चा की जाएगी तथा हिमाचल प्रदेश के साहित्य के बिभिन्न पहलुओं तथा राष्ट्र निर्माण में हिमाचलिओ के योगदान पर चर्चा की जाएगी / इस संगोष्ठी में मुख्यत हिमाचली वक्ता ही होंगे /
दिनांक 26 दिसंबर 2021 को स्वर्णिम हिमाचल संगोष्ठी में प्रवक्ताओं के नाम एवं उनके विषय इस प्रकार रहेंगे।*1. *हि.प्र. का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान*
डॉ. चेतराम गर्ग
निदेशक शोध संस्थान नेरी हमीरपुर
2 *हिमाचल : इतिहास एवं संस्कृति तथा महान व्यक्तित्व।* – डॉ. ओम प्रकाश शर्मा
अध्यक्ष डॉ यशवंत सिंह परमार पीठ
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 3 *स्वर्णिम हिमाचल* डॉ कर्म सिंह
सचिव हिमाचल कला संस्कृति भाषा शिमला 4 *हिमाचल का सैन्य पराक्रम तथा व्यक्तित्व*
डॉ. राजेन्द्र शर्मा रीजनल सेंटर धर्मशाला
5 *हिमाचल के वर्तमान परिपेक्ष में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय अवसर*
डॉ कौशल कुमार शर्मा जी
प्रोफेसर, जेएनयू इसके अतिरिक्त समय की उपलब्धता अनुसार दिल्ली एनसीआर के कुछ प्रतिभाशाली युवाओं को भी अपना मत एवं विचार रखने का मौका दिया जाएगा।