![Voice Reader](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
टूरिस्ट सीजन को देखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन दिल्ली के लिए जानी वाले वाल्वो बसों में 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है। एचआरटीसी ने शिमला से दिल्ली के लिए जाने वाली और दिल्ली से आने वाले वोल्वो बसों का शेड्यूल भी जारी किया है। पर्यटकों को 25 प्रतिशत छूट में सस्ती सुविधा प्रदान करने के लिए शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला सात वोल्वो बसें चला रहा है। कोविड काल में ये बस सेवाएं कम कर दी गई थीं, लेकिन निगम प्रबंधन ने अब दिल्ली के लिए सभी वोल्वो बसों को बहाल किया है और शिमला से ही नहीं, बल्कि रामपुर व रोहड़ू से भी वोल्वो बस सेवा मुहैया करवा रहा है, ताकि यदि पर्यटक शिमला के रोहडू व रामपुर आदि क्षेत्रों में पहुंचना चाहते हैं, वे वहां सीधे पहुंच सकें। 25 प्रतिशत छूट के साथ निगम मौजूदा समय में एक तरफ का मात्र 971 रुपए किराया ले रहा है।
![](https://shivaliktimes.com/wp-content/uploads/2022/01/images282293823343229415471078..jpg)
ये बसें शिमला से दिल्ली 10 से अधिक रूट का सफर कर अवाजाही कर रही हैं। दिल्ली को सेवाएं देने के साथ निगम प्रबंधन सात जनवरी से शिमला से कटड़ा को भी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इस बस सेवा में खास बात यह है कि जहां अन्य वोल्वो में निगम 25 प्रतिशत छूट दे रहा है, वहीं कटड़ा वोल्वो बस सेवा में 35 प्रतिशत की छूट दे रहा है। वहीं वोल्वो बसों में दिल्ली से शिमला आने वाले यात्रियों को निगम प्रबंधन शिमला शहर जाने वाली लोकल बसों में फ्री बस सर्विस देगा। दिल्ली से शिमला आने वाले पर्यटक आईएसबीटी से शिमला शहर के किसी भी कोने संजौली, पुराना बस स्टैंड, न्यू शिमला व शहर के किसी भी कोने में जाना चाहता है, तो उसे की लोकल बस में वोल्वो बस का टिकट दिखा कर फ्री बस सेवा मिलेगी। परिचालक यात्री से टिकट नहीं लेगा। आईएसबीटी से शिमला शहर लोकल बस स्टैंड 11 रुपए किराया है। एचआरटीसी प्रबंधन शिमला से कटड़ा के लिए भी वोल्वो बस शुरू करने जा रहा है। यह बस सात जनवरी से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर कटड़ा के लिए शुरू होने वाली वोल्वो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कटड़ा के लिए जाने वाले यात्रियों को शुरुआत में 35 प्रतिशत की छूट की जाएगी। वहीं बीते दिनों शिमल से चंडीगढ़ हवाई अड्डे के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है। इस बस सेवा से भी एचआरटीसी को अच्छी कमाई हो रही है।