सबकी खबर , पैनी नज़र

हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश बर्फबारी की चेतावनी

इन दो दिनों के दौरान मैदानी जिलों में झमाझम बारिश और मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान है सोमवार से मौसम में सुधार आने की संभावना जताई गई है शुक्रवार को रोहतांग में बर्फबारी और धर्मशाला पालमपुर में बारिश हुई राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गए हैं लाहौल स्पीति किन्नौर और चंबा जिला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त चल रहा है शिमला कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में भारी बारिश का रेट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि शनिवार और रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में लगातार जारी बर्फबारी और बारिश के चलते सामान्य जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है बड़ी संख्या में सड़कें बंद हो गई है और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है मौसम खराब होने के चलते राज्य में 353 सड़कें बाधित हुई है इसके अलावा 440 ट्रांसफार्मर के बंद होने के चलते कई इलाकों में बिजली नहीं पहुंच पा रही है लाहौल स्पीति में 188 सड़कें बंद हो गई है इसके अलावा किन्नौर में 62 चंबा में 55 कुल्लू में 51 शिमला में 9 और मंडी में 8 सड़कें बंद हो गई है शिमला के डिप्टी कमिश्नर आदित्य नेगी ने बताया कि शहर के कोठी इलाके में 70 किलोमीटर बर्फबारी हुई है इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी यह आंकड़ा 30 से 12 सेंटीमीटर तक का रहा है मौसम विभाग के अनुसार अभी 10 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का दौर रहने वाला है ऐसे में भूस्खलन जैसे खतरों को लेकर लोगों को इन इलाकों में ज्यादा सफर ना करने की हिदायत दी गई हैI

Leave a Comment