सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 7, 2025 10:45 am

उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जारी आदेशों

धर्मशाला, 15 जनवरी। उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जारी आदेशों के अनुसार कांगड़ा जिला में रविवार को सभी दुकानें, बाजार परिसर तथा माॅल बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यक खाद्य सामग्री से संबंधित फल, सब्जी, दूध, ब्रेड की दुकानें रविवार सांय सात बजे तक खुली रहेंगी। जबकि कोविड प्रोटोकाॅल की अनुपालना के साथ ढाबे, रेस्तरां रविवार को रात दस बजे तक खुले रह सकते हैं। होम डिलीवरी, भोजन पेकिंग के साथ घर ले जाने को भी प्राथमिकता की हिदायतें दी हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे, राज्य मार्गों, प्रमुख सड़कों पर स्थित व्हीकल रिपेयर, मोटर मैकेनिक की दुकानें रविवार को खुली रहें इस तरह की दुकानों को खोलने तथा बंद करने का कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है।