



धर्मशाला 23 जनवरी : खनियारा निवासी स्वतंत्रता सेनानी चरणजीत सिंह गुरुँग का राजकीय सम्मान के साथ मांझी खड्ड में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में विधायक विशाल नेहरिया तथा प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विधायक विशाल नैहरिया ने स्वतंत्रता सेनानी चरणजीत सिंह गुरुंग के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चरणजीत सिंह गुरूंग ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान दिया है। देश के प्रति समर्पण भाव के साथ जीवन पर्यंत काम करते रहे। उनके योगदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
Post Views: 16