सबकी खबर , पैनी नज़र

शिमला में सीजन की भारी बर्फबारी हुईI

हिमाचल प्रदेश की राजधानी में रविवार को सीजन की सबसे भारी बर्फबारी हुई है जिससे सड़क संपर्क टूट गया लेकिन बाहर से आए पर्यटकों ने बर्फ में खूब मस्ती लीI मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम से शिमला और उसके आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही हैI कुफरी और नारकंडा जैसे आसपास के स्थानों में भी बर्फबारी हुई जिससे बागवानों के चेहरे भी खिल गए हैं और उनकी फसल को बहुत ज्यादा इस बर्फबारी से फायदा पहुंचा हैI शिमला के न्यूनतम तापमान शून्य से जीरो पॉइंट 0.3 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया जहां 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई कुफरी नारकंडा में 62 सेंटीमीटर बर्फ दर्ज की गई शिमला में अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज़ ऐसा ही रहने बाला हैI

Leave a Comment