सबकी खबर , पैनी नज़र

पंचायत सुन्नी में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देने के लिए पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

सुन्नी ( हरीश गौतम ) 11 अक्तूबर, 2022 उद्यान विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा शिमला जिला की नगर पंचायत सुन्नी में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देने के लिए पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुन्नी में चले इस शिविर में सुन्नी क्षेत्र की 25 महिलाओं ने भाग लिया। शिविर के दौरान डॉ दिलीप नरगेटा, डॉ शरद गुप्ता और उद्यान विभाग से सेवानिवृत्त डॉ डॉ ज्ञान वर्मा ने मधुमक्खी पालन से संबंधित बारीकियों से प्रशिक्षु महिलाओं को अवगत करवाया। विषय वस्तु विशेषज्ञ एपीकल्चर शिमला डॉ शरद गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को मधुमक्खी पालन में तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है। वहीं हिमाचल सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के तहत बागवानों को मधुमक्खी पालन के लिए 80% तक की अनुदान राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि देश विदेश में देसी मक्खी के शहद की भारी मांग रहती है, जिससे शहद बेचकर अच्छा मुनाफा अर्जित किया जा सकता है। मधुमक्खी पालन से शहद के अलावा अन्य उत्पाद भी प्राप्त किए जाते हैं। इससे ना केवल महिलाओं की आर्थिक दशा सुदृढ़ होगी अपितु उनकी अन्य फसलों की पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी। भविष्य में इन महिलाओं का समूह बनाकर इनके उत्पाद को बाजार में बेचा जा सकेगा।