शिमला: यह शिविर खासतौर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं और सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करना है ।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर, 2025 को ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ किया था। यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य को परिवार और राष्ट्रीय प्रगति के केंद्र में रखते हुए उनकी सर्वांगीण सेहत को सुनिश्चित करता है।
Post Views: 27




