सबकी खबर , पैनी नज़र

शिलाबाग के समीप एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी।

सिरमौर जिला के राजगढ़ में सोलन-नेरीपुल मार्ग में शिलाबाग के समीप एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सोलन अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती मध्य रात्रि के करीब एक बजे शिलाबाग के समीप एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। पिकअप परवाणु से क्लयोपाब आ रही थी और इसमें घर का सामान सीमेंट व चादरें लदी हुई थी। पिकअप में चार लोग सवार थे। जिनमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।हादसे में मृतकों की पहचान भूपेंद्र ठाकुर पुत्र तारा सिंह व आदर्श ठाकुर पुत्र स्व. मोहर सिंह के तौर पर हुई है। जबकि सुरेश कुमार पुत्र रोशन लाल और जितेंद्र ठाकुर पुत्र तारा सिंह निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया। चारों व्यक्ति गांव क्लयोपाब तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर के निवासी हैं। डीएसपी अरुण मोदी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों का पोस्टमार्टम स्थानीय अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंपे जा रहे है। हादसे में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया। अभी तक हादसे के असल कारणों का पता नहीं चल पाया।