सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 29, 2025 6:47 pm

हिमाचल प्रदेश में सब ओर सड़कों की दुर्दशा को लेकर एक सांकेतिक प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी नाहन, माता त्रिलोकपुर मण्डल ने किया प्रदर्शन। काला आम में हुए इस प्रदर्शन में सामान्य समाज उमड़कर आया जिसने सड़कों की दुर्दशा को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर बोलते हुए डाॅ राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का जनमानस सड़कों की दुर्दशा को लेकर त्रस्त है। लगभग सभी स्थानों पर सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, यह पहचान पाना कठिन है। विगत 3 वर्षों में जो सड़कें पक्की थी वो कच्ची हो गई और जो कच्ची थी वो गिर पड़ गई।
डाॅ बिन्दल ने कहा कि सड़कों का आलम यह है कि एक घंटे के सफर में 4-4 घंटे लग रहे हैं। केन्द्र की नरेन्द्र भाई मोदी सरकार सड़कों के निर्माण के लिए, रखरखाव के लिए हजारों करोड़ रूपए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दे रही है। उसके बावजूद सामान्य व्यक्ति का जीवन सड़कों की दुर्दशा से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बरसात में जो ग्रामीण सड़कें बंद हो गई थी वो खुलने का नाम नहीं ले रही है, बसों के सैंकड़ो रूट इसी कारण बंद पड़े हैं कि सड़क जगह-जगह से गिरी हुई है और जनता को दुखों, तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी सड़कों की स्थिति भी कमोपेश ऐसी ही हैं जहां लगातार पिछले 6 महीने से सरकार गड्ढो में मिट्टी डालकर काम चला रही है। बरसात में जो मिट्टी दलदल में तबदील हो गई और सूखे मौसम में धूल बनकर लोगों के घरो में डेरा जमा रही है।
डाॅ बिन्दल ने आरोप लगाया कि सड़कों को साफ करने में, खुलवाने में मुरम्मत करने में भी भाई-भतीजावाद चला हुआ है जिसके कारण केवल एक ही पार्टी के लोगों को थोड़ी बहुत राहत दी जा रही है। उन्होनें कहा कि यह प्रदर्शन मात्र सांकेतिक था और यह घोषणा की गई कि यदि 15 दिनो में सड़कों की मुरम्मत नहीं की गई तो बड़े स्तर पर धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे।