सबकी खबर , पैनी नज़र

Aadhar card will now be made easily of the inaccessible areas of Bijapur people dvmp | बीजापुर के दुर्गम क्षेत्रों के लोगों का अब आसानी से बनेगा आधार कार्ड, CM भूपेश ने किया खास इंतजाम

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel Govt) की पहल पर बस्तर अंचल के बीजापुर जिले में ग्रामीणों के लिए आधार कार्ड बनाने हेतु विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन और चिप्स के द्वारा ग्रामीणों को आधार कार्ड तेजी से उपलब्ध कराने के लिए 40 ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई है.

चिप्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समीर विश्नोई ने बताया कि बीजापुर जिले के अनेक दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों में ग्रामीणों के पास आधार कार्ड (AADHAR CARD) नहीं होने के कारण अनेक शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने में कठिनाइयां आ रही थीं. ग्रामीणों को आधार कार्ड बनाने के लिए जगदलपुर अथवा तेलंगाना के वारंगल जिले में जाना पड़ता था. जिला प्रशासन और चिप्स के द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या के निराकरण के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई है.

ट्राइबल फेस्टिवल को अब इस नए नाम से जाना जाएगा, कला-संस्कृति के विकास के लिए CM बघेल ने किया बड़ा ऐलान

बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बताया कि नए ऑपरेटरों की भर्ती के बाद बीजापुर के दुर्गम क्षेत्रों आकलंका, पिनकोंडा, पोंदूम, बड़ेतुंगली, मिरतुर, कुटरु, गोमला, मनकेली, रेड्डी, गंगालूर, चेरपाल, बासागुड़ा, तारलागुड़ा, बारेगुड़ा व संड्रा में आधार कार्ड तैयार कराने का काम आसानी से हो सकेगा. इन स्थानों पर आधार कार्ड बनाने के लिए ऑपरेटरों को कंप्यूटर सिस्टम एवं आधार किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के महाधिवेशन में शामिल हुए सीएम बघेल, समाज को लेकर कही यह बात

कलाकारों और साहित्यकारों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान! हर माह मिलेगी इतने हजार की पेंशन

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment