सबकी खबर , पैनी नज़र

accused shot dead rape victims husband in delhi murder latest news | रेप करने वालों ने महिला के पति पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने एक रेप पीड़ित महिला के पति को गोलियों से भून दिया. महिला ने आरोप लगाया है कि उन्हीं लोगों ने उसके पति की हत्या (Murder) की है, जिन्होंने 6 महीने पहले उसका रेप किया था.

बदमाश रेप पीड़िता को दे रहे थे धमकी

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस (Police) ने हत्या के इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है. महिला के मुताबिक, पति की हत्या के आरोपियों ने ही यूपी के गाजियाबाद में होली पर उसके साथ रेप किया था.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने पत्नी के साथ ऐसा क्या कर दिया? जो पति ने क्लीनिक में घुस जड़ा थप्पड़

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि महिला ने रेप के बाद चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद से आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहे थे. उसको केस वापस लेने के लिए कह रहे थे. केस वापस लेने के लिए वो नहीं मानी इसीलिए आरोपियों ने उसके पति की हत्या कर दी.

वारदात वाले दिन क्या हुआ था?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात आरोपियों ने पीड़ित को उसके घर के बाहर जान से मार दिया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

ये भी पढ़ें- माइग्रेन से हैं परेशान तो तुरंत खाना छोड़ दें ये 7 चीजें, वरना बढ़ सकती है मुश्किल

उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित परिवार तीन महीने पहले ही यूपी के लोनी से दिल्ली शिफ्ट हुआ है. आरोपियों के डर से उन्होंने लोनी को छोड़ दिया. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

LIVE TV

Source link

Leave a Comment