सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 16, 2026 11:03 am

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी  ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है।

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 04 नवंबर, 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी  ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन कोऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने अपनी शिकायत में संजय कुंडू की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। हिमाचल कांग्रेस की ओर से शिकायत में कहा गया है कि बीजेपी संजय कुंडू इससे पहले सितंबर 2019 से मई 2020 तक सीएम जयराम ठाकुर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे हैं। ऐसे में उनकी सीएम के साथ काफी नजदीकियां हैं।साथ ही पेपर लीक मामले में  भी कांग्रेस पार्टी ने संजय कुंडू की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं।कांग्रेस पार्टी की मांग है कि संजय कुंडू को ट्रांसफर कर प्रदेश से बाहर भेजा जाना चाहिए। वीरवार शाम शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन कोऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने कहा कि संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उनकी सीएम से नजदीकियों की वजह से कांग्रेस पार्टी को यह संशय है कि वह प्रदेश में लोगों के मतदान को प्रभावित करेंगे। साथ ही पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में उनकी संलिप्तता का अंदेशा होने की वजह से भी चुनाव पर असर पड़ सकता है। ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि रिप्रेजेंटेशन आफ पीपुल्स एक्ट, 1951 के सेक्शन 28 ए के तहत चुनाव आयोग कार्रवाई करते हुए संजय कुंडू को प्रदेश से बाहर ट्रांसफर किया जाए।