नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहत हैं. अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स वो आए दिन फैंस के साथ शेयर करते ही रहते हैं. एक्टर को अक्सर अपने को-एक्टर संग मस्ती करते हुए देखा जाता है. एक बार तो उन्होंने कैटरीना के साथ ऐसा मजाक कर दिया था कि एक्ट्रेस उन्हें झाड़ू से ही मारने लगीं.
कैटरीना ने कर दी पिटाई
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक्शन फिल्म ‘सूर्यवंशी’ लंबे समय से तैयार पड़ी है, लेकिन रिलीज नहीं हो सकी है. वजह, कोरोना वायरस की वजह से देश भर में सिनेमाघरों का पूरी तरह नहीं खुलना. ‘सूर्यवंशी’ को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. जब ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग हो रही थी तो सेट पर बहुत ही मस्ती होती थी. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Video) का एक ऐसा ही वीडियो है जिसे अक्षय कुमार शेयर किया था. यह वीडियो बहुत ही मजेदार है. इसमें कैटरीना कैफ अक्षय कुमार को झाड़ू से पीटती भी है.
अक्षय का सवाल पड़ा भारी
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इस वीडियो में सफेद सूट पहने झाड़ू लगा रही हैं और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उनसे सवाल पूछते हैं कि कैटरीना जी आप क्या कर रही हैं इस वक्त. कैटरीना कैफ इसका जवाब देती हैं और कहती हैं, ‘साफ, सफाई कर रही हूं.’ फिर कैटरीना कैफ अक्षय को झाड़ू से मारने लगती हैं. इस पर अक्षय कहते हैं, ‘आप मुझे मार क्यों रही है.’ इस तरह इस मस्ती भरे वीडियो को खूब पसंद किया गया है.
Spotted : The newest #SwachhBharat brand ambassador on the sets of #Sooryavanshi #BTS pic.twitter.com/NpzQJUaKLw
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2020
फिल्म के बारे में
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, ‘स्पॉटेड: सूर्यवंशी के सेट पर स्वच्छ भारत की न्यू ब्रांड एंबेसडर.’ ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं. इस तरह फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, लेकिन अभी तक फिल्म की रिलीज को लेकर कुछ न्यूज नहीं आई है. लेकिन फैन्स को इसका बहुत ही बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें- छुट्टियों के बाद Kareena Kapoor का हुआ बुरा हाल, बदला-बदला सा दिखा रंग-रूप
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें