स्थिति सामान्य होने तक लोगों से सहयोग की अपील
मंडी, 11 जुलाई 2023: मंडी शहर के 13 वार्डो में पेयजल आपूर्ति के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके । यह जानकारी जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर ने देते हुए बताया कि 9 व 10 जुलाई को हुई भारी बरसात के कारण उहल तथा ब्यास नदी का जलस्तर काफी अधिक हो जाने के कारण 10 जुलाई से मंडी शहर की पेयजल योजना प्रभावित हुई है ।
उन्होंने बताया कि शहर के सभी वार्डो में पेयजल आपूर्ति के लिए हैंड पंप को एनर्जाइजर तथा दूसरी समीप की पेयजल योजनाओं के साथ जोड़कर वैकल्पिक दिनों में पानी की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी तथा स्थानीय स्त्रोत जैसे छुहडू, बावडी से भी गरेवटी के माध्यम से शहर में पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार 12 जुलाई को मंगवाई, तल्याहड़, पैलेस-एक व पैलेस-दो, सुहड़ा मुहल्ला, समखेतर, भगवाहन मुहल्ला तथा थनेहड़ा मुहल्ला वार्ड में, 13 जुलाई को खलियार, पूरानी मंडी, पडडल, लोअर भ्यूली, नेला तथा सनयारढ वार्ड, 14 जुलाई को मंगवाई, तल्याहड़, पैलेस-एक व पैलेस-दो, सुहड़ा मुहल्ला, समखेतर, भगवाहन मुहल्ला तथा थनेहड़ा मुहल्ला वार्ड में, 15 जुलाई को खलियार, पूरानी मंडी, पडडल, लोअर भ्यूली, नेला तथासनयारढ वार्ड तथा 18 जुलाई को मंगवाई, तल्याहड़, पैलेस-एक व पैलेस-दो, सुहड़ा मुहल्ला, समखेतर, भगवाहन मुहल्ला तथा थनेहड़ा मुहल्ला वार्ड में पानी की आपूर्ति की जायेगी ।
उन्होंने शहरवासियों से स्थिति सामान्य होने तक विभाग का सहयोग करने का आग्रह किया है ।